ढेड़ करोड़ के ईनामी नक्सली समेत 30 अन्य मुठभेड़ में ढेर

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर-नारायणपुर जिले के सीमा पर अबूझमाड़ के बोटेर इलाके में बुधवार 21 मई की सुबह सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच हुए भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों में सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सल मोर्चे पर इतिहास रचते हुए, शीर्ष पोलित ब्यूरों के सदस्य ढेड़ करोड़ का ईनामी नक्सल संगठन के जनरल सेक्रेटरी नम्बाला केशव राव उर्फ बशव राजू सहित अब तक 30 नक्सलियों को मार गिराया गया है। मुठभेड़ में कई अन्य नक्सल संगठन के सेंट्रल कमेटी के मेम्बर्स के भी मारे जाने की खबर है। मारे जाने वाले नक्सलियों की संख्या अभी और बढऩे की संभावना जताई जा रही है। इस नक्सल विरोधी अभियान में नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ के जवान शामिल हैं।
नक्सलियों के खिलाफ मिली इस सबसे बड़ी सफलता पर छत्तीसगढ़ गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि नारायणपुर, बीजापुर के संयुक्त क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है। श्री शर्मा ने बताया कि 50 घंटों से सर्च ऑपरेशन चल रहा था। बड़े कैडर के नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अब खत्म हो गई है, केवल मुठभेड़ स्थल पर सर्च अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में एक जवान घायल है लेकिन वह खतरे से बाहर है। वहीं पुलिस बल का एक यहयोगी इस मुठभेड़ में बलीदान हुआ है। गृहमंत्री श्री शर्मा ने इस बड़ी सफलता पर सुरक्षा बलों के जवानों को बधाई दी है।
