बेलपोच्चा के पुलिया के पास आईईडी लगाने वाला नक्सली विस्फोटक के साथ गिरफ्तार

सुकमा। नक्सली उपस्थित की आसूचना थाना कोंटा से जिला बल का बल एवं कैम्प मुरलीगुड़ा से जी/228 वाहिनी सीआरपीएफ बल की संयुक्त पार्टी ग्राम बेलपोच्चा की ओर सर्चिंग अभीयान पर रवाना हुए थे।अभियान के दौरान के ग्राम बेलपोच्चा के पास 1 संदिग्ध युवक को पकड़ा गया पुछताछ करने पर अपना नाम मुचाकी देवा पिता मुचाकी हुंगा उम्र 18 वर्ष साकिन बेलपोच्चा थाना कोंटा जिला सुकमा का होना तथा नक्सल संगठन में मेहता आरपीसी में मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य करना स्वीकार किया। पकड़े गये नक्सली आरोपी के निशानदेही पर पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से छूपाकर रखे 4 नग जिलेटिन राड, 4 नग इलेक्ट्रीक डेटोनेटर, करीबन 1.5 मीटर कोर्डेक्स वायर एवं नक्सल पाम्पलेट को बरामद किया गया।
गिरफ्तार नक्सली एवं बरामद सामग्री को थाना लाकर नक्सल रिकार्ड की जांच करने पर उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना कोंटा मे अपराध क्रमांक 03/2025 धारा 190 बी.एन.एस., 4 (क) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम-1967 की धारा 13, 23, 38, 39 के तहत पूर्व से प्रकरण पंजीबद्ध है। उपरोक्त प्रकरण में आरोपी मुचाकी देवा के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर आज बुधवार को विशेष न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेल दाखिल किया गया। विदित हो कि उपरोक्त गिरफ्तार नक्सली द्वारा 7 फरवरी 2025 को कोंटा- गोलापल्ली मार्ग में ग्राम बेलपोच्चा के पुलिया के पास सुरक्षाबलों को जान से मारने की मंशा से आईईडी. बम लगाया गया था जिसे सुरक्षाबलों द्वारा सूझबूझ सुरक्षित तरीके से बरामद कर निष्क्रिय किया गया था।
