Chhattisgarh

नारायणपुर में नक्सली सामान बरामद

Share

Get smarter responses, upload files and

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ जंगलों में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। 29 सितंबर को धनोरा थाना क्षेत्र में चलाए गए एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान मोहनार-तोयापारा मुख्य मार्ग के पास से नक्सलियों का डंप सामान बरामद किया गया। इस दौरान जवानों ने भरमार बंदूक, प्रेशर कूकर बम, बारूद, मल्टीमीटर समेत अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की। इलाके में आईईडी होने की आशंका के चलते बीडीएस टीम ने गहन सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें यह सामग्री मिली। सुरक्षाबलों को संदेह है कि बरामद स्थान के आसपास नक्सलियों की नेलनार एरिया कमेटी सक्रिय है। इस संयुक्त कार्रवाई में जिला बल, आईटीबीपी की 29वीं वाहिनी की “ई” समवाय इकाई और थाना धनोरा में तैनात जवानों ने हिस्सा लिया। बरामद सामग्री से यह संकेत मिलता है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात की तैयारी में थे, जिसे सुरक्षाबलों ने समय रहते विफल कर दिया। यह ऑपरेशन नक्सलियों पर लगातार बनाए जा रहे दबाव और सुरक्षाबलों की मुस्तैदी का प्रमाण है

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button