ChhattisgarhCrimeRegion

नक्सलियों द्वार लगाये गये 200 स्पाइक व प्रिंटिंग मशीन सहित नक्सल सामग्री बरामद

Share


सुकमा। जिले के नक्सल प्रभावित थाना चिंतलनार क्षेत्र अंर्तगत ग्राम जलेरगुड़ा के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना पर जिला पुलिस बल, 203 कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ बी/वायपी/241 बटालियन की एक संयुक्त टीम को गोमपाड़ में बने नए सुरक्षा कैम्प से जलेरगुड़ा के जंगल में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था।
सर्चिंग के दौरान जवानों ने पाया कि जंगल में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए स्पाइक होल्स बना रखा है। जवानों ने पूरी सावधानी से स्पाइक होल्स को पार करते और उसे नष्ट करते हुए नक्सलियों के प्रिंटिंग प्रेस वाले इलाके में दबिश दी। यहां नक्सलियों ने 1 लेजर प्रिंटर, 1 इन्वर्टर, 10 मीटर बिजली का तार, 1 कैलकुलेटर, 2 प्रिंट केबल, 2 रिमोट, 90 पिन (ट्रांजिस्टर), 40 मेल फीमेल कनेक्टर, ज्यामिति बॉक्स, 2 सीडी, 1 सोल्डरिंग आयरन, 150 नग लकड़ी के स्पाइक, 90 नग लोहे के स्पाइक, 1 बैटरी, 15 नग लोहे के स्पाइक लकड़ी में लगा हुआ , 1 बेल्ट, सोलर बैटरी और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button