ChhattisgarhRegion

हत्या की वारदात में शामिल 5 लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार

Share


बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना बासागुड़ा से कोबरा 210, 201,202, 205 एवं 206 की संयुक्त टीम अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान चिलकापल्ली के जंगल से प्रतिबंधित नक्सली संगठन का 5 लाख का ईनामी प्लाटून नम्बर 9 के पीपीसीएम बारसे जोगा पिता स्व.गंगा उम्र 36 वर्ष निवासी पोलमपल्ली ओड़सापारा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सली के कब्जे से विस्फोटक टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर, माओवादी साहित्य एवं लोहे का चाकूनुमा हथियार बरामद किया गया। वहीं पूछताछ एवं थाने के रिकार्ड जांच करने पर गिरफ्तार नक्सली 29 अगस्त 2024 को थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत पुतकेल के ग्रामीण दिनेश पुजारी की मुखबिरी के आरोपी में धारदार हथियार से हमलाकर हत्या करने की वारदात में शामिल रहा। 2 जून 2024 को पुतकेल कैम्प पर देशी बीजीएल एवं स्वचलित हथियारों से हमला करने की वारदात में शामिल रहा। 31 नंवंबर 2022 को थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत नेल्लाकांकेर नाला के पास पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की वारदात में शामिल रहा। 5 मार्च 2025 को गुंजेपर्ती कैम्प के पास आईईडी लगाने की वारदात में शामिल रहा। थाना बासागुड़ा में वकार्यवाही उपरान्त आज रविवार काे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button