Chhattisgarh
सुकमा में चल रही नक्सली मुठभेड़
सुकमा जिले के भेज्जी और चिंतागुफा के पहाड़ी जंगलों में रविवार सुबह नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर डीआरजी के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। जवानों के मौके पर पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। घटनास्थल पर दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है।






