Madhya Pradesh
बालाघाट में नक्सली डंप जब्त विस्फोटक और सामग्री बरामद

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का डंप जब्त किया है, जिसमें बड़ी मात्रा में विस्फोटक, कम्युनिकेशन डिवाइस, दवाइयां, दर्द निवारक इंजेक्शन और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई। डंप को दो अलग-अलग स्थानों पर छिपाया गया था, जिसे किरनापुर क्षेत्र के सिरका, मोजाडेरा और अलीटोला जंगलों से खोज निकाला गया। जब्त सामग्री में बीजीएल के 6 पैकेट, 11 लॉन्चर राउंड, 303 बोर के 9 जिंदा कारतूस, 12 बोर के 3 जिंदा और 9 खाली कारतूस, वायरलेस सेट, 4 एंड्रॉयड और 4 कीपैड मोबाइल, 14 पेन ड्राइव, 17 मेमोरी कार्ड और 2 सिम कार्ड शामिल हैं।







