ChhattisgarhCrime

नक्सलियों का डिप्टी कमांडर ढेर

Share

बीजापुर। बीजापुर-दंतेवाड़ा के पास जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। इसमें जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बालों ने कुख्यात नक्सली स्नाइपर-डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना को ढेर कर दिया है। मारे गए नक्सली पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था और टेकलगुड़ियम क्षेत्र में एक्टिव था। मौके से 303 रायफल, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं नक्सल संबंधी अन्य सामान भी बरामद किया गया। एसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में माओवादी कैडर की गतिविधियों की विश्वसनीय सूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 202, कोबरा 210 एवं सीआरपीएफ यंग प्लाटून की संयुक्त टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। तेलंगाना राज्य समिति, नेपाए, पीजीएलए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) बटालियन नंबर 1 और नक्सलियों की नेशनल पार्क क्षेत्र में मौजूदगी की सूचना मिली थी। संयुक्त बलों ने 4 जुलाई को माओवादी उपस्थिति की पुष्टि के बाद अभियान शुरू किया। इस दौरान पुलिस बल और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ होती रही। मुठभेड़ के बाद वहां एक सशस्त्र वर्दीधारी माओवादी का शव बरामद हुआ। उसकी पहचान सोढ़ी कन्ना के रूप में हुई है, जो PLGA बटालियन नंबर 01 की कंपनी नंबर 02 का डिप्टी कमांडर था। धरमारम कैंप पर हमले समेत कई बड़ी वारदातों में शामिल था। वह सीसीएम माड़वी हिडमा का सहयोगी था। सर्च के दौरान मौके से 1 नग 303 रायफल और 5 जिंदा कारतूस, एके-47 का मैग्जीन और 59 नग जीवित राउंड, माओवादी वर्दी, कोडेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, डेटोनेटर, नक्सली पिट्ठू, नक्सली साहित्य, रेडियो एयर अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुआ है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button