Chhattisgarh
बस्तर में नक्सलवाद कमजोर विकास की रफ़्तार तेज

बस्तर में नक्सलवाद के सफाए की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार के सतत प्रयास अब ठोस परिणाम देते दिख रहे हैं, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में विकास, सुरक्षा और संवाद पर आधारित रणनीति ने क्षेत्र को तेजी से नक्सलमुक्ति की ओर बढ़ाया है और सुरक्षाबलों के साहसिक अभियानों, ग्रामीणों की भागीदारी तथा शासन की दूरदर्शी नीतियों ने मिलकर बस्तर के लंबे समय से उपेक्षित इलाकों में शांति, भरोसा और प्रगति की नई कहानी लिखनी शुरू कर दी है।







