ChhattisgarhPoliticsRegion

बीते दशकों में कांग्रेस की नीतियों की वजह से ही मिला नक्सलवाद को बढ़ावा – मोदी

Share


00 राज्य के स्थापना के 50 साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्य में हो, यह लक्ष्य पाकर रहेंगे
00 जिन परिवारों की पीढ़ी-दर-पीढ़ी झोपडिय़ों में जीवन बिताया है, उन्हें पक्का घर मिल रहा है
बिलासपुर। मोहभट्ठा की विशाल आमसभा में 33, 700 करोड़ के सड़क, बिजली, रेल, योजनाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बीते दशकों में कांग्रेस की नीतियों की वजह से ही नक्सलवाद को बढ़ावा मिला है और कांग्रेस सरकारों की तरह मन मस्तिष्क में बेईमानी भरी हो तो बड़े से बड़ा खजाना खाली हो जाता है, लेकिन विकास नहीं होता। जिन परिवारों की पीढ़ी-दर-पीढ़ी झोपडिय़ों में जीवन बिताया है, उन्हें पक्का घर मिल रहा है और उन्हें उम्मीद हैं कि राज्य के स्थापना के 50 साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्य में हो, यह लक्ष्य पाकर रहेंगे।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार इस वर्ष को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रही है। हमने संकल्प लिया कि छत्तीसगढ़ को हमने बनाया है हम ही संवारेंगे। आज हुए लोकार्पण इसी संकल्प का हिस्सा है। छत्तीसगढ़ को अलग राज्य इसलिए बनाना पड़ा क्योंकि यहां विकास का लाभ नहीं मिल रहा था। कांग्रेस के राज में नहीं होता था, जो होते थे कांग्रेस वाले घोटाला करते थे। आपके जीवन को सुविधाजनक बनाने बच्चों की चिंता हमने की। हम ही विकास की योजनाओं को गांव-गांव तक ले जा रहे हैं। मोदी ने कहा सुदूर आदिवासी क्षेत्रों में हमने सडके पहुंचाई। कई इलाकों में पहली बार ट्रेन पहुंच रही है। कहीं पहली बार बिजली पहुंची है। कहीं मोबाइल टावर तो लग रहा है। छत्तीसगढ़ की तस्वीर और तकदीर भी बदल रही है। मोदी ने कहा छत्तीसगढ़ अब उन राज्यों में शामिल हो गया है जहां 100 प्रतिशत रेल नेटवर्क बिजली से चलने लगा है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। यहां 40 हजार करोड़ के रेल प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इस वर्ष के बजट में भी 7 हजार करोड़ की व्यवस्था की गई है। इससे रेल कनेक्टिवीटी बढ़ेगी। मोदी ने कहा विकास के लिए बजट के साथ नेक नियत भी जरूरी है। कांग्रेस की तरह मन मस्तिष्क में बेइमानी भरी हो तो बड़े से बड़े खजाने खाली हो जाते हैं, और यह हमने कांग्रेस के शासनकाल में देखा है। आदिवासी अंचलों में विकास पहुंचा ही नहीं।
मोदी ने कांग्रेस पर हमले जारी रखते हुए कहा बीते दशकों में कांग्रेस की नीतियों की वजह से ही नक्सलवाद को बढ़ावा मिला। विकास में पीछे रहे बस्तर में नक्सलवाद फलता-फुलता रहा। 60 साल सरकार चलाई। कांग्रेस ने बस्तर के लिए आखिर क्या किया। ऐसे जिलों को पिछड़ा घोषित करते मुंह मोड़ लिया। माताओं-बहनों ने इस नक्सलवाद में अपने बेटे-भाई खोए। कांग्रेस ने गरीब आदिवासी की चिंता नहीं की। इसलिए कहता हूं। जिसको किसी ने नहीं पूछा इसको मोदी पूजता है। हम हर आदिवासी के विकास के लिए विशेष अभियान चला रहे हैं। इन योजनाओं को देखकर लगता है डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ की स्थिति तेजी से बदल रही है।
सभा की शुरूआत में उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि नवरात्र के पहले दिन यहां पहुंचा हूं। माता कर्मा के नाम पर कुछ दिन पहले ही डाक टिकट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में रामभक्ति अद्भुत है। यहां के रामनामी संप्रदाय ने अपने आपको समर्पित किया है। पीएम ने योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि विकास को और गति देने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि गरीबों को आवास, स्कूल, सडक, रेल, बिजली, और गैस पाईप लाईन बिछाने की शुरुआत हुई है । छत्तीसगढ़ के नागरिकों को सुविधा देने और नौजवानों को रोजगार देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हमारी परंपरा में किसी को आश्रय देना पुण्य का काम माना जाता है। घर का सपना पूरा हो तो उससे बड़ा आनंद क्या हो सकता है। आज तीन लाख परिवारों ने गृहप्रवेश किया है। श्री मोदी ने पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को नए जीवन में प्रवेश के लिए शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि आपने हमारी गारंटी पर भरोसा किया है। पहले कांग्रेस की सरकार ने आवास योजना फाइलों में गुमा दिया था। तब हमने गारंटी दी थी कि भाजपा सरकार सपना पूरा करेगी, और विष्णुदेव साय सरकार ने पहले ही कैबिनेट में 18 लाख आवास बनाने का फैसला लिया। श्री मोदी ने कहा कि जिन परिवारों की पीढ़ी-दर-पीढ़ी झोपडिय़ों में जीवन बिताया है, उन्हें पक्का घर मिल रहा है। कल्पना की जा सकती है कि उनके जीवन में कितनी खुशी होगी।उन्होंने कहा कि भले ही सरकार ने मदद दी है, लेकिन लाभार्थी ने खुद तय किया है कि मकान कैसा बनेगा। पीएम ने कहा कि न सिर्फ घर में रहने वालों की जिंदगी बनाई, बल्कि टॉयलेट, और उज्जवला के जरिए पूरी की है।
मोदी ने कहा कि हमारी सरकार गारंटी को तेजी से पूरा कर रही है। महिलाओं को फायदा हुआ, लाखों किसानों को बढ़ी हुई एमएसपी पर धान खरीदी की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भर्ती परीक्षाओं में घोटाले किए। हमने जांच बिठाई है। मोदी ने कहा कि साय सरकार पूरी पारदर्शिता से परीक्षा करा रही है। सरकार के ईमानदार प्रयासों का नतीजा है कि लोगों ने भाजपा पर भरोसा किया है, और निकाय-पंचायत चुनाव में पार्टी का परचम लहराया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button