Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर काबू, मुख्यमंत्री साय का विकास पर जोर

Share

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को निजी कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर बड़ा बयान दिया और कहा कि उनके दो साल का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा। उन्होंने बताया कि राज्य में विकास की सबसे बड़ी बाधा नक्सलवाद था, जिसे सरकार और जवानों के निरंतर प्रयास से अब समाप्त किया जा रहा है। सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का संकल्प है कि मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद समाप्त कर दिया जाएगा। विशेषकर बस्तर क्षेत्र, जो वर्षों से विकास की मुख्यधारा से अछूता रहा है, वहां अब विकास की गंगा बहेगी।

ग्वालियर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने छत्तीसगढ़ में जमीन के गाइडलाइन रेट बढ़ोतरी और भगवान राम की मूर्ति को लेकर चल रहे विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि गाइडलाइन रेट के मामले में माहौल बनाया जा रहा है और यदि कुछ बदलाव हुआ भी तो उसका समाधान कर दिया जाएगा। भगवान राम की प्रतिमा को राम वन गमन पथ पर स्थापित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह काम आगे बढ़ेगा। इस मौके पर उनके साथ पूर्व सीएम और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह भी मौजूद थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button