ChhattisgarhRegion
सुकमा में नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा कल

सुकमा। जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का प्रवेश-पत्र नवंबर में जारी कर दिया गया है। 13 दिसंबर को होने वाली इस परीक्षा के लिए जिलेभर के छात्र तैयारी में जुटे हैं। अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र बीईओ कार्यालय, कोंटा या विद्यालय सुकमा-1 से प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश-पत्र वितरण की अंतिम तिथि 7 दिसंबर निर्धारित है। प्रवेश-पत्र लेने के लिए अभ्यर्थियों को आधार कार्ड व निवास प्रमाणपत्र की मूल प्रति साथ लानी होगी। यदि प्रवेश-पत्र में त्रुटि पाई जाती है, तो अभ्यर्थी को दो दिनों के भीतर विद्यालय से संपर्क कर आवश्यक सुधार कराना होगा।






