ChhattisgarhPoliticsRegion

नवीन अग्रवाल बने रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष,अन्नू तारक भी भाजपा में शामिल

Share


रायपुर। रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के बहुप्रतिक्षित चुनाव आखिरकार भाजपा ने जीत ली है। संख्या बल बराबर तो थी तब जब संदीप यदु शामिल हो गया था। लेकिन मतदान से पहले अन्नू तारक ने आज भाजपा की सदस्यता ले ली जिससे भाजपा की संख्या 9 पहुंच गई और कांग्रेस के समर्थन में 7 सदस्य रह गए। जिसके चलते भाजपा के नवीन अग्रवाल (तिल्दा) जिला पंचायत रायपुर के अध्यक्ष निवार्चित हो गए। कांग्रेस से वतन चंद्राकर (आरंग) को 7 वोट मिले। ये हैं जिला पंचायत के सदस्य– 1-संदीप यदु 2. हरिशंकर निषाद 3. सविता चंद्राकर 4. सरोज चंद्रवंशी 5. अग्रवाल नवीन कुमार 6. शैल महेंद्र कुमार साहू 7. स्वाति वर्मा 8. पूजा लोकमणि कोशले 9. अन्नु तारक 10. चंद्रकला रामचंद्र ध्रुव 11. यशवंत धनेंद्र साहू 12. भीनु सुजीत घिदौड़े 13. कविता हेमंत कश्यप 14. वतन अंगनाथ चन्द्राकर 15. तारिणी दीपक चंद्राकर 16. गुरु सौरभ साहेब

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button