नवा रायपुर विकास बैठक: मंत्री ओपी चौधरी ने 1000 करोड़ के लक्ष्य पर जोर दिया

रायपुर में नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण की बैठक आज वित्त, आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नवा रायपुर में निवेश, अधोसंरचना विकास और जनसुविधाओं से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। मंत्री चौधरी ने अधिकारियों से योजनाबद्ध, संतुलित और आधुनिक शहरी विकास पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि नवा रायपुर का सर्वसुविधायुक्त विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि चल रही परियोजनाओं को तय समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, ताकि नागरिकों को बेहतर शहरी सुविधाएं मिल सकें। मंत्री ने बताया कि विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए इस वर्ष राज्य बजट में पूंजीगत व्यय का लक्ष्य 1000 करोड़ रुपये रखा गया है, जिसे गुणवत्तापूर्वक पूरा करने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी और निजी संस्थानों के साथ-साथ बिल्डर्स को आवंटित भूमि पर निर्माण कार्य शीघ्रता और समन्वय के साथ पूरे किए जाएं, जिससे नवा रायपुर के इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाया जा सके। बैठक में निवेश को प्रोत्साहन देने, पर्यावरण संरक्षण, अधोसंरचना विकास और जनसुविधाओं के उन्नयन पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर प्राधिकरण के चेयरमैन अंकित आनंद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंदन कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
