Chhattisgarh

“नवा अंजोर”: विकसित छत्तीसगढ़ की नई दृष्टि

Share

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने से प्रेरित होकर छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य को तेजी से विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए “नवा अंजोर : एक नई दृष्टि” तैयार की है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम के स्थानीय संपादक आशीष तिवारी से बातचीत में कहा कि अमृतकाल के इस दौर में छत्तीसगढ़ को भी पीछे नहीं रहना चाहिए, इसलिए यह विजन डॉक्यूमेंट पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ बनाया गया है। उन्होंने बताया कि “2047 विजन” केवल लंबी अवधि की योजना नहीं है, बल्कि इसमें 2035 के मिड टर्म और 2030 के शॉर्ट टर्म टारगेट भी शामिल हैं। चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार विकास को नारों से आगे बढ़ाकर ठोस रोडमैप के रूप में प्रस्तुत किया है, जिसमें टैक्स स्ट्रक्चर, ऊर्जा स्रोत, इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी के सुधारों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। छत्तीसगढ़ में सर्विस सेक्टर की वृद्धि को प्राथमिकता दी जा रही है, जिसके तहत “GATI” मॉडल लागू किया गया है — जिसमें G का अर्थ गति, A का अर्थ एक्सप्लानेटिव इंफ्रास्ट्रक्चर, T का अर्थ टेक्नोलॉजी और I का अर्थ इंडस्ट्रियल ग्रोथ है। उन्होंने बताया कि 2024 से 2030 की नई औद्योगिक नीति के तहत पहली बार पर्यटन को उद्योग का दर्जा और अस्पतालों को कैपिटल सब्सिडी प्रदान की जा रही है, जिससे राज्य में रोजगार और निवेश के नए अवसर पैदा होंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button