National

Nautapa 2024: गर्मी से होगा बुरा हाल, इस दिन से लगने जा रहा है नौतपा

Share

Nautapa 2024 : गर्मी का सितम शुरू होने वाला है, हर साल ज्येष्ठ के महीने में भीषण गर्मी पड़ती है, क्योंकि इस दौरान सूर्य अपने सबसे ताकतवर रूप में होते हैं. धरती से आग उगलती है. इस अवधि को नौतपा कहा जाता है. नौतपा यानी भयंकर गर्मी के 9 दिन.

सूर्य देव के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा का प्रारंभ हो जाता है. नौतपा में सूर्योदय से सूर्यास्त तक बेहद गर्म हवाएं चलती है, लू का खतरा मंडराता है. आइए जानते हैं इस साल नौतपा 2024 में कब शुरू होगा, इस दौरान क्या करें.

नौतपा 2024 में कब से कब तक (Nautapa 2024 Date)

नौतपा शुरू – 25 मई 2024
नौतपा खत्म – 8 जून 2024
सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश – 25 मई, दोपहर 03.15 – 8 जून, प्रात: 01.04 इसके बाद सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में जाएंगे.
नौतपा में क्यों पड़ती है भीषण गर्मी (Nautapa and Rohini nakshatra Connection)

रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही सूर्य और धरती के बीच की दूरी बेहद कम हो जाती है. सूर्य (Surya) की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ती हैं तो इस बीच तापमान सबसे ज्यादा होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra) का अधिपति ग्रह चंद्रमा (Chandrama) ही है, जो शीतलता का प्रतीक है. लेकिन जब सूर्य चंद्रमा के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तो सूर्य चंद्रमा के इस नक्षत्र को भी अपने प्रभाव में ले लेता है इससे चंद्रमा का प्रभाव भी कम हो जाता है.

इस साल 2024 में नौतपा के दौरान शनि वक्री अवस्था में रहेंगे. ज्योतिष जानकारों के अनुसार ग्रहों की स्थिति इस बार नौतपा में तेज हवा, बवंडर और बारिश का संकेत दे रही है. नौतपा के आखिरी 2 दिनों में आंधी-बारिश की संभावनाएं हैं.

नौतपा में सूर्य प्रचंड रूप में रहते हैं इस दौरान सुबह सूर्य देव को जल अर्पित करें. लोगों को ठंडी चीजें जैसे पानी, शरबत, रसदार फल, छाता, नींबू पानी, छाछ, दही, सत्तू आदि का दान करें. इससे सूर्य की कृपा प्राप्त होती है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button