फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया राइस मिलर्स एसोसिएशन की राष्ट्रीय बैठक संपन्न
विजयवाडा। आन्ध्रप्रदेश में फ़ेड्रेशन ऑफ़ आल इंडिया राइस मिल एसोसिएशन की राष्ट्रीय बैठक विजयवाड़ा में संपन्न हुई।बैठक में मुख्य अतिथि भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैय्या नायडू व अध्यक्षता की खाद्य मंत्री मनोहर ने की।
बैठक में फ़ेड्रेशन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ राइस मिल्स के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने पूर्व उपराष्ट्रपति की उस्तिथि में अपने उद्बोधन में कहा कि पूरे देश में राइस उद्योग बहुत विसंगतियों से गुजर रहा है ।अब समय आ गया है कि पूरी पॉलिसी पर केंद्र सरकार को विचार कर सुधार करना चाहिए । नहीं तो पूरे देश के राइस उद्योग के सामने गंभीर संकट आ जाएगा।
योगेश ने कहा कि पूरे देश के राइस मिलर एक रहेंगे व संगठित रहेंगे। तभी हमारे उद्योग का भला हो पाएगा।
श्री नायडू ने अपने संबोधन में कहा कि देश के राइस मिलर की समस्या के लिए वे केंद्रीय खाद्य मंत्री व केंद्र सरकार से बात करेंगे ।जिसके लिए एक पत्र भी उन्होंने देने को कहा है व कहा है कि वे राइस मिलर के साथ मैं हमेशा खड़ा रहूँगा।
बैठक में छत्तीसगढ़ महामंत्री विजय तायल , प्रमोद जैन व राष्ट्रीय अध्यक्ष तरसेम सेनी समेत देश के 17 राज्यो के राइस मिलर्स प्रतिनिधि उपस्थित थे।