कबीरधाम जिले के राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग खिलाड़ी ने की इच्छामृत्यु की मांग, प्रशासनिक उपेक्षा से आहत

कवर्धा। राष्ट्रीय स्तर पर कबीरधाम जिले का प्रतिनिधित्व कर चुके दिव्यांग खिलाड़ी शिवकिंकर नेताम ने आर्थिक तंगी और प्रशासनिक उपेक्षा से आहत होकर कलेक्टर को पत्र लिखते हुए इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है। उन्होंने कहा है कि बीते चार माह से उन्हें नगर पालिका से हटाकर कोई काम नहीं दिया गया, जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है। शिवकिंकर नेताम, ग्राम नेवारी के निवासी हैं और उनके पिता का नाम तुलसीराम नेताम है। उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि वे विभिन्न खेलों में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिले और प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनकी उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें नगर पालिका कवर्धा में अस्थायी रूप से काम दिया गया था, जिससे वे अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे।
लेकिन पिछले चार महीने से उन्हें कार्य से हटा दिया गया है, जबकि उनके साथ कार्यरत अन्य अस्थायी कर्मचारियों को कार्य एवं भुगतान दिया जा रहा है। नेताम ने दावा किया कि वे सीएमओ से लगातार गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिल रही। इससे वे अत्यधिक मानसिक तनाव में हैं। पत्र के अंत में नेताम ने आग्रह किया है कि उन्हें पुनः कार्य पर बहाल किया जाए अन्यथा उन्हें इच्छामृत्यु की अनुमति प्रदान की जाए।यह मामला प्रशासनिक संवेदनशीलता और दिव्यांगजनों की उपेक्षा की ओर गंभीर संकेत देता है।

