ChhattisgarhRegion
ऑपरेशन सिन्दूर सैन्य कार्यवाही का जैन संवेदना ट्रस्ट ने किया स्वागत

रायपुर। ऑपरेशन सिंदूर – ये सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, ये हर भारतवासी के आत्मसम्मान की गर्जना है । जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने ऑपरेशन सिन्दूर का स्वागत करते हुए कहा कि दुश्मन ने हमारे वीरों को ललकारा, और जवाब ऐसा मिला कि अब वो चुप हैं और दुनिया सन्न। हमारी सेना का साहस, रणनीति और समय पर लिया गया फैसला, हर देशवासी को गर्व से भर देता है। भारत अब सहता नहीं, सीधा जवाब देता है । महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने आगे कहा कि विश्वशांति के लिये भगवान महावीर स्वामी का जियो और जीने दो उदघोष आज भी प्रासंगिक है । अहिंसा परमो धर्म विश्वशांति का मूलमंत्र है लेकिन अहिंसा कायरता नही होती।
