नरहरपुर क्षेत्र में कश्मीर व शिमला जैसा दिखा नजारा, कई जगहों पर हुई बर्फबारी
कांकेर। जिले के कुछ क्षेत्रों में आज तेज हवाओं के साथ बारिश हुई जिससे कुछ देर के लिए जनजीवन प्रभावित रहा। वहीं इस क्षेत्र में बर्फबारी भी हुई जिससे यहाँ का नजारा शिमला व कश्मीर जैसा लगने लगा था जिसको देख लोगों फोटो खींचने व खिंचवाने से अपने आपको नहीं रोक पाये। वहीं हर कोई अपने मोबाईल फोन में व शोषल मीडिया में फ़ोटो व वीडियो वायरल करने से नहीं चूके। बता दें कि जिले के अधिक्तर जगहों में आज दोपहर बाद बारिश हुई जिससे कई जगहों में सड़क किनारे पेड़ भी गिरे मिले। नरहरपुर एवं आसपास क्षेत्र में कश्मीर व शिमला जैसा नजारा देखने को मिला। कई वर्षों बाद लोगों ने ऐसा नजारा देखा। दोपहर 4 बजे अचानक तेज आंधी व जमकर बारिश होने के साथ ओलावृष्टि होने लगी। साप्ताहिक बाजार होने के कारण लोग इधर उधर भागते नजर आएं। बारिश और ओलावृष्टि व तूफान से नगर क्षेत्र के अलावा आसपास के कई गांवों में फसलें तबाह हो गई है। वही आज नरहरपुर का साप्ताहिक बाजार होने से व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा l जगह जगह पेड़ धाराशायी हो गए। बिजली के खंभे भी टूट कर गिर गए। नरहरपुर क्षेत्र के किसानों को अब रबी सीजन में ओलावृष्टि की मार झेलना पड़ रही है।
मंगलवार को शाम पांच बजे हल्की बारिश की सम्भावना थी और ओलावृष्टि की संभावना ही थी इधर नरहरपुर क्षेत्र मे भी बारिश की संभावना बताई जा रही है। आसमान में बादल छाए रहे। आंधी-तूफान के बीच हुई बारिश के साथ गिरे ओलों ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। आंधी, तूफान व ओलावृष्टि से कई गांवों में फसलों को नुकसान पहुचने की सम्भावना जताई जा रही है । फसले आढ़ी हो गई है।तेज हवाओं से बिजली पोल गिरे है। बिजली के तारों पर पेड़ों पर गिर गए। विद्युत लाइन अस्त व्यस्त हो गई है जिसके चलते नगर मे बिजली गोल है। किसान आम, महुआ फसल के ऊपर आस लगाए बैठे थे लेकिन प्रकृति ने ओले वर्षा कर किसानों की आर्थिक स्थिति को और भी कमजोर कर दी। इस प्रकार किसानों पर प्रकृति की दोहरी मार पड़ा तेज हवाओं के कारण पेड़ धाराशाही हो गये जिससे
बिजली गुल रहने से रात मे बिजली आने की संभावना नहीं है । आसमान में बादल छाए रहे। आंधी-तूफान के बीच हुई बारिश के साथ गिरे तेज हवाओं से बिजली पोल गिरे है। विद्युत विभाग द्वारा लाइन मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।