ChhattisgarhRegionSports

38वीं नेशनल गेम्स में नारायणपुर की बालिका खिलाडिय़ों ने मल्लखंब में जीता कांस्य पदक

Share


नारायणपुर। उत्तराखंड में आयोजित 38वीं नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ की बालिका खिलाडिय़ों ने मल्लखंब के टीम चौंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल कर राज्य का मान बढ़ाया है। यह आयोजन भारतीय ओलंपिक संघ, स्पोट्र्स मिनिस्ट्री ऑफ इंडिया, भारत सरकार द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें पूरे भारत के उच्च स्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। मल्लखंब खेल का आयोजन उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र वन चेतना स्टेडियम में संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ की बालिका खिलाडिय़ों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से कांस्य पदक हासिल किया और राज्य का नाम रोशन किया। यह उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि राज्य की महिला खिलाडिय़ों में कितनी प्रतिभा और संघर्ष क्षमता है।
छत्तीसगढ़ की विजेता टीम में शामिल खिलाड़ी नारायणपुर से संताय पोटाई, ओरछा से सरिता पोयाम, कुंदला से दुर्गेश्वरी कुमेटी, रेमावंड से अनिता गोटा, मातला से मोनिका पोटाई और जांजगीर चांपा से शिक्षा दिनकर ने कांस्य पदक हासिल किया। टीम के प्रशिक्षक मनोज प्रसाद, प्रेमचंद शुक्ला, एवं प्रबंधक शांति साहू उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, सांसद रायपुर जिला एवं छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन विजय बघेल, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन एवं उपाध्यक्ष केदार कश्यप, महासचिव डॉ. विक्रम सिंह सिसोदिया, छत्तीसगढ़ मल्लखम्ब एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमचंद शुक्ला एवं महासचिव डॉ. राजकुमार शर्मा तथा नारायणपुर जिला कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, पुलिस अधीक्षक प्रभात सिंह, प्रभारी खेल अधिकारी डॉ. सुमीत कुमार गर्ग, आरआई मोसिन खान ने पदक विजेता खिलाडिय़ों व कोच को अपनी शुभकामनाएं प्रदान करते हुए हार्दिक बधाई दी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button