ChhattisgarhRegion
ढोलकल पहाडियों में नारायणपुर के छात्रों ने मल्लखंब का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया
दंतेवाडा। जिले के ढोलकल पहाडियों में नारायणपुर के मल्लखंब अकादमी के छात्रों का हैरतअंगेज कारनामा देखने को मिला। इस कारनामे को देख लोगों की आंखे फटी की फटी रह गयी। दरअसल दर्जन भर छात्रों ने ढोलकल की पहाडी पर ही मल्लखंब का प्रदर्शन कर डाला। पहाडियों में चट्टानों के बीच रस्सी बांधकर छात्रों ने मल्लखंब का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को देखकर हर कोई हैरान था। इस प्रदर्शन का वीडियो अब सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल होने लगा है। इस तरह का प्रर्दशन नारायणपुर के मल्लखंब अकादमी के सिद्धहस्त छात्रों के द्वारा अंजाम दिया गया ।