ChhattisgarhRegion
नारायण प्रसाद गुरु का निधन

रायपुर। टैगोर नगर निवासी नारायण प्रसाद गुरु (83 वर्ष) का मंगलवार को निधन हो गया है। जिनका अंतिम संस्कार महादेव घाट में किया गया। वे श्रीमति शांतिलता गुरु के पति व विधि विधिका, विजय एवं विकास के पिता थे। वे जगदीश गुरु के भाई व रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा के जीजा थे।
