नायडू का फरमान: मंदिर में काम करने वाले सभी हिंदू होंगे
TTD बोर्ड का नया अध्यक्ष बनने के बाद बीआर नायडू ने नया फरमान सुना दिया है। नायडू ने गरुवार को कहा कि भगवान वेंकटेश्वर के निवास तिरुमला में काम करने वाले सभी लोग हिंदू होने चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में काम करने वाले सभी हिंदू हों, यही मेरी पहली कोशिश होगी। नायडू ने कहा कि इसमें कई मुद्दे हैं और हमें इस पर गौर करना होगा। उन्होंने कहा कि तिरुपति धार्मिक स्थल है,इसलिए किसी भी अधिकारी को जो गैर हिन्दू है उन्हें वहां से हटाएंगे।
इस पर AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर TTD के नए चेयरमैन के बहाने मोदी सरकार के प्रस्तावित वक्फ कानून पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ‘तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के चेयरमैन का कहना है कि तिरुमाला में सिर्फ हिंदुओं को ही काम करना चाहिए। लेकिन मोदी सरकार वक्फ बोर्ड और वक्फ काउंसिल में गैर-मुस्लिमों का होना अनिवार्य बनाना चाहती है। ज्यादातर हिंदू बंदोबस्ती कानून इस बात पर जोर देते हैं कि सिर्फ हिंदू ही इसके सदस्य होने चाहिए। जो नियम एक के लिए सही है वही दूसरे के लिए भी सही होना चाहिए, है न?’
इस पर AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर TTD के नए चेयरमैन के बहाने मोदी सरकार के प्रस्तावित वक्फ कानून पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ‘तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के चेयरमैन का कहना है कि तिरुमाला में सिर्फ हिंदुओं को ही काम करना चाहिए। लेकिन मोदी सरकार वक्फ बोर्ड और वक्फ काउंसिल में गैर-मुस्लिमों का होना अनिवार्य बनाना चाहती है। ज्यादातर हिंदू बंदोबस्ती कानून इस बात पर जोर देते हैं कि सिर्फ हिंदू ही इसके सदस्य होने चाहिए। जो नियम एक के लिए सही है वही दूसरे के लिए भी सही होना चाहिए, है न?’