Madhya Pradesh
नायब तहसीलदार 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई

मध्यप्रदेश के सतना जिले में लोकायुक्त पुलिस ने रामपुर बघेलान तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता आशुतोष सिंह ने बताया कि उनके बंटवारे के प्रकरण में आदेश करने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी। ट्रैप कार्रवाई के तहत जैसे ही शिकायतकर्ता ने राशि दी, टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया। लोकायुक्त की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कानूनी प्रक्रिया शुरू की जा रही है। यह कार्रवाई तहसील कार्यालय और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा रही है और इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।







