ChhattisgarhEntertainmentRegion
एन माही फिल्म व माँ मालती देवी फाउंडेशन ने किया ज्योत जवारा विसर्जन यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत

रायपुर। एन माही फिल्म एवं माँ मालती देवी फाउंडेशन ने कंकाली तालाब के पास निर्माता मोहित साहू, अभिनेता दिनेश साहू, अभिनेत्री अनिकृति चौहान सहित छालीवुड के निर्माता, निर्देशक, कलाकारों ने आस्था व विश्वास की प्रतीक जोत जवारा की विसर्जन यात्रा का पुष्प वर्षा व पूजा आरती कर स्वागत किया। उल्लेखनीय हैं कि अभिनेता दिनेश साहू एवं अभिनेत्री अनिकृति चौहान पेन इंडिया की हिंदी फिल्म जानकी भाग -1 में नजर आने वाले है। इससे पहले छालीवुड फिल्म गुइया 2 प्रदेश के सभी सिनेमाघरों में 2 मई को रिलीज़ होने वाली है।

