ChhattisgarhPoliticsRegion
मुस्लिम समाज ने सौंपा ज्ञापन, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म से हैं नाराज
रायपुर। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म के खिलाफ छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज रायपुर द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एडीएम को सौंपा गया। इस मौके पर मुस्लिम समाज के एडवोकेट फैजल रिज़वी, नोमान अकरम हामिद, सलाम रिज़वी, राहिल रऊफी,शोबी भाई, इ$कबाल भाई, इमरान खान देवेन्द्र नगर, मुमताज हुसैन, शेख़ आबिद, ज़ाकिर घुरसेना, गनी खान, असद सिद्दीकी, हमीद गुड्डू, शेख़ रज्जन, अब्दुल हमीद, शमीम भाई सहित का$फी तादात में मुस्लिम समाज के सदस्य शामिल हुए।