ChhattisgarhRegion

महाराष्ट्र मंडल के शंकर नगर केंद्र में हुआ संगीतमय पारिवारिक मिलन

Share


रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के शंकर नगर केंद्र ने पारिवारिक मिलन कार्यक्रम का संगीतमय आयोजन बाल वाचनालय में किया। आयोजन को यादगार बनाने में म्युजिकल ग्रुप मिले सुर हमारा के गायकों ने फिल्मों के कई सुमधुर गाने प्रस्तुत किए। इस संगीतमय संध्या की विशेषता यह भी रही कि शंकर नगर के बहुत से सदस्यों ने अपनी गायकी की हुनर को मनोरंजक अंदाज में प्रदर्शित किया।
बताते चलें कि शंकर नगर केंद्र पिछले दो वर्षों से पारिवारिक मिलन कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। उपाध्यक्ष गीता श्याम दलाल ने बताया कि पारिवारिक मिलन के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। संगीत संध्या के इस कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में महाराष्ट्र मंडल की मिले सुर हमारा की प्रतिभाओं व कला संस्कृति समिति की समन्वयक भारती पलसोदकर, अंकिता किरवई, सुमीत मोडक व वैभव शाह पुराने- नए गानों की प्रभावी प्रस्तुतियों से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। सभी के संगीत और उत्साह से भरे हुए करीब तीन घंटे के आयोजन को लोग अरसे तक याद रखेंगे।
गीता के अनुसार इस कार्यक्रम में 21 परिवार के लोग शामिल हुए। संगीत संध्या में 22 गायक- गायिकाओ ने भाग लिया। इसमें शंकर नगर केंद्र से सुरेखा पाटील, रवि किरण दशपुत्रे, पपिता ब्राह्मणे, सुरेंद्र जोगदंड, पुष्पा जावडेकर, चिदाम्बरे व विनिता चिदंमबरे, मिलिंद जावडेकर, माधुरी हुद्दार, शुभदा गिजरे, जया कावडकर, मधुरा भागवत, अनिश वोडितेलवार, गीता श्याम दलाल, सतीश जिल्हारे, योगिनी वरेटवार, श्रीरंग पाठक, वृंदा वोडितेलवार, लक्ष्मी जिल्हारे शामिल हैं।
कार्यक्रम के अंत में मिले सुर हमारे के कलाकारो ने धमाकेदार प्रस्तुति दीद्य कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र जोगदंड, विनोद चिदांबरे, माधुरी हुद्दार व गीता श्याम दलाल ने किया। संगीत संध्या में तकनीकी कार्य में रैना पुराणिक, अंजलि जोगदंड और संगीता राजिमवाले ने मुख्य भूमिका निभाई। आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा और आभार प्रदर्शन अजय हुद्दार ने किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button