जिला अस्पताल में स्वतंत्रता दिवस पर बांटा ‘मुर्गा भात’, हिंदू संगठन ने जताई आपत्ति
रायपुर : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अस्पताल में 15 अगस्त के दिन नॉनवेज बांटने का मामला सामने आया है.इस बारे में जब हिंदू संगठनों को जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया. विरोध के बाद जिला चिकित्सा अधिकारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
अस्पताल में खाना बांटने के लिए अनुमति जरुरी : त्यौहार या अन्य मौकों पर जिला अस्पताल में लोग अपनी मर्जी से खाना या फल बांटते हैं.लेकिन इसके लिए जिला अस्पताल प्रबंधन की अनुमति लेना जरुरी होता है. 15 अगस्त के दिन भी बाहर के व्यक्ति ने बिना अनुमति के मरीज और उनके परिजनों को नॉनवेज बांट दिया.जिसके बाद हिंदू संगठनों में नाराजगी है. हालांकि इसका वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने थाने में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
अस्पताल पहुंचे बजरंग दल के लोग
चिकन बांटने का विरोध बजरंग दल समेत दूसरे हिंदू संगठन ने भी जताया है। सावन के महीने और स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी अस्पताल में नॉन वेज बांटने की जानकारी मिलने पर कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। संगठनों ने CMHO के सामने नाराजगी व्यक्त करते हुए आपत्ति दर्ज कराई।