Chhattisgarh
पिपलाकछार मेला बीच-बचाव में हत्या, आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

ग्राम पिपलाकछार में आयोजित मंडई मेले के दौरान बीच-बचाव करने आए मोरध्वज पटेल पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी हेमचंद निषाद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। वहीं, घटना में शामिल विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।







