ChhattisgarhCrime
नग्न कर पीटते हुए गांव घुमाया , हत्या
सक्ती। जिले में रविवार रात आपसी रंजिश में एक व्यक्ति की हत्या कर दी। इसके पहले उसे निर्वस्त्र कर गांव में घसीटते हुए लाठी-डंडों और लात-घूसों से पीटा गया। इसका वीडियो वायरल हुआ है। यह मामला डभरा थाना क्षेत्र की है।
सर्वे दास महंत 45 परिवार के साथ दर्राभाठा बगरैल गांव में रहता था। उसकी अपने ही रिश्तेदारों से कुछ विवाद था। इसी के चलते हत्या की घटना को अंजाम दिया गया । पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है । रविवार रात सर्वे दास महंत अपने घर पर था। इसी दौरान 4-5 लोग लाठी-डंडा लेकर घर में घुस कर गाली-गलौज करते हुए उसे घर से बाहर निकाला। बेटे ने विरोध किया तो उस को भी मारापीटा गया। बाद में उसे नग्न पूरे गांव में घुमाया गया।
