ChhattisgarhCrime

एम्स से हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार

Share

रायपुर। इलाज कराने एम्स में भर्ती हत्या के मामले में जेल में बंद विचाराधीन कैदी करण पोर्ते बीते दिनों पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। रायपुर पुलिस, दुर्ग पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के संयुक्त अभियान में उसे एक ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया गया है।
बंदी के भागने की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल उसे पकड़ने अभियान शुरू किया गया। र एक संयुक्त अभियान चलाया गया। इसमें रायपुर पुलिस, दुर्ग पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ की टीमें शामिल हुई।
इसमें आईजी आरपीएफ मुन्नवर खुर्शीद, एसएसपी रायपुर लाल उमेद सिंह, एसएसपी दुर्ग विजय अग्रवाल, एसपी जीआरपी श्वेता सिन्हा और रायपुर पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश सोरी सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करण पोर्ते को एक ट्रेन से पकड़ लिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button