Chhattisgarh
बोरियाखुर्द में अवैध प्लाटिंग पर नगर निगम की सख्त कार्रवाई

नगर निगम जोन 10 की टीम ने मंगलवार को बोरियाखुर्द क्षेत्र में हो रही अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई की। जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे के नेतृत्व में आरडीए बिल्डिंग के पास लगभग 3 एकड़ भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया, जहां मशीनों से डीपीसी मुरुम मार्ग तोड़कर रास्ता बाधित किया गया। इससे पहले जोन 10 अंतर्गत दो अवैध प्लाटिंग प्रकरणों में 1.845 हेक्टेयर क्षेत्र पर अधिनियम के तहत प्रबंध अधिग्रहण की कार्रवाई के लिए आम सूचना प्रकाशन किया गया था, जिसे नगर निगम रायपुर की ओर से पहली बार की गई ऐसी कार्रवाई बताया गया है। वहीं लालपुर फल मंडी के पीछे आवासीय भवनों का व्यावसायिक उपयोग करने पर 26 गोडाउन संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं, साथ ही सड़क बाधा, ग्रीन नेट और सीएंडडी वेस्ट जैसे मामलों में 21 हजार रुपये का चालान भी काटा गया है।







