Chhattisgarh

स्वच्छता में लापरवाही पर नगर निगम की कार्रवाई, फैक्ट्री-मिष्ठान भंडार-होटल पर जुर्माना

Share

नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता नियमों की अनदेखी पर सख्त कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नैवेद्य फैक्ट्री, गुजराती मिष्ठान भंडार और होटल गुरुकृपा पर जुर्माना लगाया। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणिग्रही को मिली जनशिकायत की जांच में नैवेद्य फैक्ट्री द्वारा निगम की नालियों में कचरा डालने से नालियां जाम होने की शिकायत सही पाई गई, जिस पर फैक्ट्री संचालक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए। वहीं जोन-4 क्षेत्र के गुजराती मिष्ठान भंडार में एसटीपी नहीं मिलने पर 5 हजार रुपये का ई-जुर्माना वसूलते हुए मिनी एसटीपी लगाने का नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा जोन-10 में होटल गुरुकृपा के औचक निरीक्षण में गंदगी पाए जाने पर होटल संचालक पर 2,500 रुपये का ई-जुर्माना किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button