CrimeEntertainmentNational
सैफ अली खान अटैक मामले में मुंबई पुलिस को मिला बड़ा सुराग
मुंबई।सैफ अली खान पर हुए जानलेवा अटैक के मामले में पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में 2 संदिग्ध नजर आए हैं। मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि इनमें से कोई एक हो सकता है। पुलिस अभी तक इस निर्णय पर नहीं पहुंच पा रही है कि दोनों में से कोई था भी या नहीं। दोनों की तलाश चल रही है। इनमें से एक शख्स की पहचान भी हो गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बगल की बिल्डिंग से सैफ अली खान की बिल्डिंग में कूदकर संदिग्ध आया था। सीढ़ियों के सहारे वो घर के अंदर घुसा। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया कि दूसरी इमारत के कंपाउंड से सैफ की बिल्डिंग में अज्ञात शख्स घुसा था। हमले के वक्त करीना कपूर घर पर ही थी। पुलिस 4-5 घंटे में केस सॉल्व करने का दावा कर रही है। पुलिस ने ये भी बताया कि वारदात में इस्तेमाल हुआ चाकू टूटा हुआ है।