Chhattisgarh

मुलमुला पुलिस की यातायात की सुरक्षा की दिशा में अनूठा पहल, हाथ जोड़ कहा – नियमों का करे पालन

Share

मुलमुला – शादी विवाह एवं गर्मी के अवसर में आम जनता में अचानक से जल्दी घर अपने कर्तव्य स्थल पहुंचने की हडबड़ी अनन्यास ही सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी हुई है जिसकी वजह से लगातार आम जनता को गंभीर सड़क हादसों एवं गंभीर चोटों से सामना करना पड़ रहा है सड़क दुर्घटना को देखते हुए जांजगीर पुलिस ने नए प्रयोग के माध्यम से आम जनता को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। लोगों को गुलाब देकर एवं गांधीगिरी का परिचय देते हुए हाथ जोड़कर सुरक्षित रहने का संदेश दे रही है इसी दिशा में थाना मुलमुला के द्वारा आम जनता को रेडियम पट्टी देकर सड़क में बैठे मवेशी को बांधने का संदेश दिया गया है एवं हेलमेट पहने नशा न करने तथा सुरक्षित यातायात नियमों को बताकर जागरूक किया गया तथा दीवारों में अनोखा वाक्य जैसे- हम सब ने यह ठाना है गौमाता को रेडियम पहनाना है।

नशा से नहीं हमारी यारी हेलमेट पहनना सब की जवाबदारी हमारा विश्वास हेलमेट के साथ इस दिशा में पामगढ़ विधायक से शेषराज हरबंश ने भी आम जनता के बीच जाकर पुलिस की कार्य की सराहना की है तथा पुलिस को सहयोग करने एवं आम जनता को यातायात के नियमों को कड़ाई से पालन करने हेतु विनम्र आग्रह की है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button