एमएसएमई द फरेबिस लाए ड्राइव-इन मूवी का अनोखा अनुभव

रायपुर में छत्तीसगढ़ में पहली बार ड्राइव-इन मूवी का आयोजन होने जा रहा है। एमएसएमई द फरेबिस ने नया रायपुर के सेंध लेक ग्राउंड में इस अनोखे अनुभव की शुरुआत की है। पहला शो 21 दिसंबर को शाम 5.45 बजे होगा और इसमें फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे दिखाई जाएगी, जो अपनी 30वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही है। इसके अलावा, उसी दिन रात 10.25 बजे फिल्म मोहब्बतें का टेलीकास्ट भी किया जाएगा। इस ड्राइव-इन मूवी का विशेष अनुभव दर्शकों को अपनी कार में बैठे-बैठे विशाल एल ई डी वॉल पर फिल्म देखने और ऑडियो रेडियो ट्रांसमिशन के जरिए एफएम सिस्टम पर सुनने का मौका देगा। इसके अलावा, फ्लोर साउंड का आनंद लेने के लिए विंडो खोलकर सराउंड साउंड का भी मजा लिया जा सकता है। फाउंडर अनंता जायसवाल के मुताबिक, खुले आसमान के नीचे सितारों के बीच अपने पसंदीदा सितारों की फिल्म देखना छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए एक बिल्कुल नया और अनोखा अनुभव होगा।







