ChhattisgarhRegion
श्रीमती सीमा शर्मा का निधन

रायपुर। बालसमुंद वाली श्रीमती सीमा शर्मा का आज प्रात: निधन हो गया है । वे स्व. श्री केजऊ प्रसाद तिवारी की बहू, बसंत शर्मा की धर्मपत्नी तथा ब्राह्मण पारा वार्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुयश शर्मा की माता थीं। उनका अंतिम संस्कार कल, गुरुवार 18 दिसंबर को मारवाड़ी श्मशान घाट में प्रात:10.30 बजे किया जाएगा।







