मजदूर कार्ड पाकर खुशी से खिला काव्या बाघ का चेहरा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आमजनों की समस्या का त्वरित समाधान करना है। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को यह निर्देशित किया है कि वे सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करें। सुशासन तिहार के प्रथम चरण में आम नागरिकों से उनकी समस्याएं एवं मांगें ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यमों से आमंत्रित की गईं। दूसरे चरण में इन आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जा रहा है, जिससे आमजन को शासन की सेवाओं का त्वरित लाभ मिल सके।
इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 57, भगवती चरण शुक्ल वार्ड की निवासी श्रीमती काव्या बाघ को सुशासन तिहार के अंतर्गत श्रमिक पंजीयन कार्ड (मजदूर कार्ड) प्रदान किया गया। लंबे समय से मजदूर कार्ड बनवाने में आ रही कठिनाइयों के समाधान के लिए उन्होंने अपना आवेदन समाधान पेटी में डाला था। आवेदन मिलते ही जिला श्रम विभाग ने उनसे संपर्क कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय में उपस्थित होने कहा। दस्तावेजों के परीक्षण के उपरांत उन्हें मजदूर कार्ड जारी किया गया।
कार्ड प्राप्त कर श्रीमती बाघ ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस पहल से उन्हें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा, जिनसे वे अब तक वंचित थीं। साथ ही श्रम विभाग द्वारा उन्हें योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।
