Madhya Pradesh

MPPSC धरना प्रदर्शन में ध्वनि स्तर तय सीमा से अधिक, आरोपियों पर केस दर्ज

Share

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) दफ्तर के सामने किए गए धरना प्रदर्शन में ध्वनि नियमों का उल्लंघन होने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। प्रदर्शनकारियों को पहले ही प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर के इस्तेमाल और निर्धारित डेसिबल सीमा में आवाज रखने की सख्त हिदायत दी गई थी, लेकिन 27 तारीख तक चले धरने के दौरान नियमों की अनदेखी होने की शिकायतें मिलीं। धरना खत्म होने के बाद जब ज्ञापन सौंपा गया, तब भी ध्वनि स्तर निर्धारित मानकों से अधिक पाया गया, जिससे आसपास के क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण की स्थिति बनी। पुलिस ने संयोगितागंज थाने में चार नामजद आरोपियों—राधे जाट, रंजीत समेत—के खिलाफ केस दर्ज किया है, जबकि कुछ अन्य लोगों की भूमिका भी जांच में ली जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि ध्वनि प्रदूषण नियमों का उल्लंघन गंभीर मामला है और सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन करते समय तय शर्तों का पालन अनिवार्य है। मामले की जांच आगे जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button