ChhattisgarhPoliticsRegion

बिलासपुर हवाई अड्डे के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए सेना की भूमि के शीघ्र हस्तांतरण की मांग की सांसद तोखन ने

Share


रायपुर। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू ने मुलाकात कर बिलासपुर हवाई अड्डे के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए सेना की भूमि के शीघ्र हस्तांतरण की मांग की। इस परियोजना से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ेगी और रोजगार, व्यवसाय और पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा।
राज्यमंत्री साहू ने रक्षा मंत्री को जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ सरकार भूमि के बदले आवश्यक राशि देने के लिए तैयार है। यह वही भूमि है जिसे पहले सेना को आवंटित किया गया था, लेकिन अभी तक उपयोग में नहीं लाई गई। बिलासपुर हवाई अड्डे का विस्तार छत्तीसगढ़ के विकास को गति देगा। बेहतर हवाई संपर्क से न केवल आर्थिक संभावनाएं बेहतर होंगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है । साहू ने रक्षा मंत्री से अनुरोध किया कि संबंधित अधिकारियों को आवश्यक औपचारिकताएं और प्रक्रियाएं जल्द पूरी करने के निर्देश दिए जाएं, ताकि इस महत्वाकांक्षी परियोजना में कोई देरी न हो। उन्होंने कहा कि इस पहल से राज्य की कनेक्टिविटी और विकास में नया आयाम जुड़ेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button