Madhya Pradesh

सतना में सांसद-कर्मचारी विवाद: कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने

Share

मध्यप्रदेश के सतना में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद गणेश सिंह द्वारा निगम के संविदाकर्मी गणेश कुशवाहा को थप्पड़ मारने की घटना ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। वायरल वीडियो के बाद कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ‘डब्बू’ पीड़ित कर्मचारी के साथ कोलगंवा थाने पहुंचे और सांसद के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करने की मांग पर धरने पर बैठ गए। विधायक ने इसे “मानवता को शर्मसार करने वाली घटना” बताते हुए कहा कि संविदा कर्मचारी को केवल तकनीकी खामी की वजह से डराया-धमकाया गया और उसका अपहरण तक किया गया।

बीजेपी नेताओं ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि यह घटनाक्रम सुनियोजित षड्यंत्र के तहत हुआ और संविदा कर्मचारी को प्लानिंग के तहत भेजा गया था। भाजपा जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पाण्डेय ने इसे “हत्या के प्रयास का सुनियोजित षड्यंत्र” करार दिया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अन्य नेताओं को भी इसमें शामिल होने का आरोप लगाया।

पुलिस ने दोनों पक्षों के ज्ञापन और आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया है। अधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस की ओर से सांसद के खिलाफ मारपीट की शिकायत मिली है, जबकि बीजेपी की ओर से कांग्रेस विधायक पर हत्या की साजिश का आरोप है। मामले की जांच साक्ष्यों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई के लिए आगे बढ़ाई जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button