Madhya Pradesh

एमपी-पीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 इंटरव्यू की तारीखों का ऐलान, 23 दिसंबर से शुरू

Share

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी-पीएससी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2024 के इंटरव्यू की तारीखों का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है। आयोग के अनुसार, इंटरव्यू 23 दिसंबर से शुरू होंगे। यह भर्ती परीक्षा इसी साल जून और जुलाई में दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी, जिसमें राज्य भर के कई उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। अब उन सभी योग्य उम्मीदवारों को अपने इंटरव्यू की तैयारी करने का मौका मिल गया है। इंटरव्यू के लिए विस्तृत शेड्यूल और अन्य आवश्यक जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय पर अपने दस्तावेज़ तैयार रखें और किसी भी अपडेट के लिए एमपी-पीएससी की वेबसाइट पर नियमित रूप से विज़िट करते रहें। इस भर्ती प्रक्रिया का उद्देश्य प्रदेश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में योग्य और दक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त करना है, ताकि शिक्षा के स्तर को और उन्नत किया जा सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button