Madhya Pradesh
MP ग्रोथ समिट 2 लाख करोड़ का निवेश और रोजगार के नए अवसर

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ग्वालियर में आयोजित MP ग्रोथ समिट के दौरान 2 लाख करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर ग्वालियर व्यापार मेले का भी शुभारंभ किया गया, जो 1905 से संचालित हो रहा है। साथ ही अटल म्यूजियम के उन्नयन का लोकार्पण भी किया गया। एमपी विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इस समिट से मध्यप्रदेश में रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने इसे प्रदेश के लिए स्वर्णिम दिन बताया, जबकि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे उत्तरदायित्व का दिवस करार दिया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और अन्य केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे।







