Madhya Pradesh
MP सरकार ने भावांतर योजना में बढ़ाया सोयाबीन का मॉडल रेट, 4458 रुपए प्रति क्विंटल

मध्यप्रदेश सरकार ने भावांतर योजना के तहत सोयाबीन के मॉडल रेट में 438 रुपए की बढ़ोत्तरी की है, और अब सोयाबीन का नया मॉडल रेट 4458 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। करीब तीन महीने में यह बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अब तक किसानों को भावांतर योजना के तहत कुल 1292 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। सोयाबीन का पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपए प्रति क्विंटल था, इसके बाद लगातार दैनिक आधार पर मॉडल रेट जारी किए गए। 4 जनवरी को सोयाबीन का मॉडल रेट 4459 रुपए प्रति क्विंटल था। मध्यप्रदेश सरकार की गारंटी है कि किसानों को सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5328 रुपए प्रति क्विंटल हर हाल में मिलेगा। भावांतर राशि का भुगतान विक्रय की तारीख से 15 दिनों के भीतर सीधे किसान के बैंक खाते में किया जाएगा।







