Chhattisgarh

सांसद निधि विवाद राजस्थान के सांसदों ने अन्य राज्यों में किया खर्च

Share

राजस्थान के तीन कांग्रेस सांसदों द्वारा अपने क्षेत्र से बाहर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (MPLADS) की राशि देने पर पहले सवाल उठाए गए थे, लेकिन अब सामने आया है कि भाजपा के सांसद भी अन्य राज्यों में अपने सांसद कोष से राशि जारी कर रहे हैं। इसमें केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, चुन्नीलाल गरासिया और राजेन्द्र गहलोत शामिल हैं। इनके द्वारा विभिन्न राज्यों में जनोपयोगी कार्यों जैसे अस्पताल, स्कूल, ट्रस्ट से जुड़े काम, सोलर पैनल, एलईडी लाइट, वाटर टैंक और हाईमास्ट लाइट जैसी सुविधाओं के लिए निधि खर्च की गई। राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है; कांग्रेस सांसद संजना जाटव ने इसे दोहरा मापदंड बताया, जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर सांसद निधि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। नियमों के अनुसार, सांसद अपने MPLADS कोष से एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 50 लाख रुपए अन्य राज्यों में खर्च कर सकते हैं, लेकिन राजनीतिक हलकों में यह बहस चल रही है कि जब अपने राज्यों में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं है, तो दूसरे राज्यों में निधि खर्च करना कितना उचित है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button