Madhya Pradesh

दिल्ली में एमपी कांग्रेस बैठक पार्टी लाइन से अलग बयान देने वालों पर होगी कार्रवाई

Share

दिल्ली में आलाकमान के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन की बैठक हुई, जिसमें एमपी प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने अनुशासनहीनता का मुद्दा उठाया। मीटिंग के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी लाइन से अलग हटकर काम करने और बयान देने वालों से अब सख्ती से निपटा जाएगा। हरीश चौधरी ने बताया कि एमपी में कांग्रेस संगठन और विधायक दल के तौर पर मजबूती से काम कर रहा है और इसे और आगे कैसे बढ़ाया जाए, इस पर चर्चा की गई। उन्होंने यह भी कहा कि आज एमपी में किसान, युवा, महिला और छात्र सहित हर वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है और कांग्रेस उनके हितों की रक्षा के लिए आने वाले दिनों में सक्रिय रूप से काम करेगी। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है। बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि एमपी कांग्रेस अव्यवस्था, अहंकार और असफल नेतृत्व की मिसाल बन चुकी है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश प्रभारी और नेता प्रतिपक्ष को दिल्ली जाकर अपनी पार्टी की अनुशासनहीनता गिनानी पड़े, तो यह नेतृत्व की असफलता और संगठन की खोखली स्थिति को दर्शाता है। आशीष अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि आज एमपी कांग्रेस विपक्ष नहीं, बल्कि आंतरिक कलह का संग्रहालय बन चुकी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button