दिल्ली में MP कांग्रेस की समीक्षा बैठक, आलाकमान ने जिला कार्यकारिणी जल्द बनाने के दिए निर्देश

दिल्ली में मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी शामिल हुए। बैठक में जिलाध्यक्षों के कामकाज की पूरी रिपोर्ट ली गई और आलाकमान की तरफ से प्रदेश नेतृत्व को निर्देश दिए गए कि जल्द ही जिला कार्यकारिणी बनाई जाए। संगठन सृजन के तहत जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद यह पहली समीक्षा बैठक थी। आलाकमान ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत अन्य पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि एमपी कांग्रेस आक्रामकता के साथ सरकार पर जनता के मुद्दों को जोर-शोर से उठाए। 28 जनवरी को फिर से बड़ी बैठक होगी, जिसमें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कई नेता शामिल होंगे। उमंग सिंघार ने बताया कि आलाकमान मध्य प्रदेश की कार्यप्रणाली पर लगातार नजर रख रहा है और संगठन को जल्द मजबूत बनाने से चुनाव की तैयारी में मजबूती आएगी।







