Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में SET परीक्षा नियमित कराने की मांग, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा को पत्र लिखकर SET परीक्षा को नियमित कराने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे महाविद्यालयों में रिक्त पदों की भर्ती में युवाओं को अधिक से अधिक अवसर मिल सकेगा। छत्तीसगढ़ में अब तक केवल 6 बार SET परीक्षा आयोजित की गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर NET परीक्षा हर 6 महीने में आयोजित होती है। इस अनियमितता के कारण SET पात्रता प्राप्त अभ्यर्थियों को NET पात्रता प्राप्त अभ्यर्थियों की तुलना में कम अवसर मिलते हैं।
मुख्य बिंदु:
- SET परीक्षा की अनियमितता: प्रदेश में केवल 6 बार SET परीक्षा हुई है, जबकि NET परीक्षा हर 6 महीने में आयोजित होती है।
- अभ्यर्थियों को कम अवसर: इस अनियमितता के कारण SET पात्रता प्राप्त अभ्यर्थियों को NET पात्रता प्राप्त अभ्यर्थियों की तुलना में कम अवसर मिलते हैं।
- 700 पदों पर भर्ती: विभाग में होने वाले 700 पदों पर होने वाली भर्ती से पहले SET परीक्षा कराने का अनुरोध किया गया है।
- सांसद की मांग: बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री से SET परीक्षा को नियमित कराने की मांग की है, ताकि राज्य के युवाओं को न्याय और समान अवसर मिल सके।
