Madhya Pradesh
एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र: दिवंगतों को श्रद्धांजलि और सदन में हंगामा

मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हुआ, जिसमें सदन ने दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने दिल्ली ब्लास्ट, नक्सल मुठभेड़ और फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र समेत 14 लोगों का उल्लेख किया। विपक्ष ने छिंदवाड़ा में कफ सिरप और इंदौर एमवाय अस्पताल के बच्चों के मामले को भी शामिल करने की मांग की, जिससे सदन में हंगामा हुआ। स्पीकर ने सदन की गरिमा बनाए रखने और शोकाकुल परिवारों को श्रद्धांजलि देने का निर्देश दिया। मंत्री विश्वास सारंग और कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यवाही के दौरान विपक्ष के बयान पर आपत्ति जताई, जबकि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसे मानवता का मामला बताया।






